Thursday, January 27, 2011

मै सबका हूँ

मै सबका हूँ सब मेरे ये धुंध घनेरे क्या जानें,
पल भर के मेहमान बेचारे अपने से उड़ जायेंगे!

Sunday, January 23, 2011

साधन इच्छाशक्ति का अनुगामी है

जो साधन संपन्न हैं उनकी लोक कल्याणी इच्छा सुषुप्त है, जो लोकहित में कुछ करना चाहते हैं उनके पास साधन नहीं है । ऐसे में इच्छाशक्ति ही प्रधान है, साधन उसका अनुगामी है।