Sunday, March 6, 2011

राजा सगर के ६०,००० पुत्रों का निहितार्थ क्या है ?

पौराणिक कथाओं के अनुसार राजा सगर के साठ हजार पुत्र थे जो कपिल मुनि के शाप से भस्म हो गए थे । उनकी मुक्ति के लिए उनके वंशज भगीरथ ने तपस्या करके गंगा जी को धरती पर उतारा । वाल्मीकीय रामायण - बालकाण्ड, ३८/१७ के अनुसार, वे सभी साठ हजार पुत्र सगर की एक ही पत्नी "सुमति " से एक ही साथ पैदा हुए थे। सुमति ने एक गर्भपिण्ड को जन्म दिया जिसे फोड़ने से साठ हजार पुत्र निकले। कथा के इस भाग, अर्थात "६०,००० जुड़वां पुत्रों" का निहितार्थ मेरे समझ में नहीं आया !

No comments:

Post a Comment