Tuesday, May 17, 2011

मोक्ष

मोक्ष का तात्पर्य है - इच्छा से मुक्ति । इच्छा ही किसी जीव के जन्म-मृत्यु का कारण है, यही किसी कार्य या वस्तु के आरम्भ और अंत का भी कारण है। जो इससे मुक्त हो गया वह आद्यंत रहित हो जाता है, परम तत्त्व में लीन हो जाता है। ऐसा इस शरीर में रहते हुए हो सकता है । यदि शरीर में रहते हुए नहीं हुआ तो उसके बाद कैसे होगा?

No comments:

Post a Comment